Abhi Bharat

कुशीनगर : ऐतिहासिक मिश्रौली डोल मेला का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को ऐतहासिक मिश्रौली डोल मेला का निरीक्षण किया.

बता दें कि कुशीनगर जनपद के बहुचर्चित ऐतहासिक एक दिवसीय मिश्रौली डोल मेला में सोमवार को जिलाधिकारी कुशीनगर और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय ने मेला का निरीक्षण किया. वहीं मातहतो से आवश्यक बात चीत कर दिशा निर्देश भी दिया. साथ ही मेला समति के लोगो से उनका सुझाव लिया औऱ अपना मार्गदर्शन कराया.

गौरतलब है कि मिश्रौली डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. क्षेत्र के 17 गांवों से आने वाले डोल व भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही. सुरक्षा के लिए 12 थानाध्यक्ष, 27 एसआइ, दो महिला थानाध्यक्ष, 45 एसएसआइ, 175 कांस्टेबल, 19 महिला कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी, एक टीएसआइ, पांच कांस्टेबल, एक टीजी, फायर सर्विस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है.

You might also like

Comments are closed.