गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से महिला की गयी जान… पूरी बात जानने के लिए पढ़ें खबर
अतुल सागर
गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गुरुवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 38 वर्षीया महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गाव की है.
बताया जाता है कि रतनपुर निवासी रामध्यान साह की पत्नी ध्रुवंती देवी गुरुवार को खेत में काम करने जा रही थी. इसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयीं. हाई टेंशन तार से करंट लगने पर वह बुरी तरह से झुलस गईं. आनन-फानन में उन्हें कुचायेकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ उन्हें बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर थाना के रतनपुर गाव में खेत में पहले से ही 11 हजार वोल्ट का हयाई टेंशन तार गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने तार के गिरने की सुचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दिया था. बावजूद इसके तार को नहीं हटाया नहीं गया था और ध्रुवंती देवी उसकी चपेट में आ गयीं. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
बता दे कि बीते 6 माह में बिजली विभाग की लापरवाही का यह छठा मामला है. जब हाई टेंशन की तार की चपेट में आने से किसी की मौत हुई है.
Comments are closed.