आरा : जदयू द्वारा बिहिया प्रखंड में नशा, दहेज और बाल विवाह मुक्ति अभियान चलाया गया
बबलू सिंह
भोजपुर के बिहिया प्रखंड में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ट के तत्वावधान में पूर्व जिला पार्षद गंगाधर पांडेय की अध्यक्षता में शाहपुर विधान सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा जगदीश के नावाडीह गांव में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित युवा, नौजवानों नागरिकों के बीच सुशासन बाबू नीतीश कुमार के बिहार निर्माण के लिये किय गए निर्णय नशा, दहेज तथा बाल विवाह मुक्ति अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिये जनजागरण अभियान चलाया गया.
जनजागरण के क्रम में ग्राम नावाडीह के रामप्यार ओझा के परिसर में एक महती जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि नीतीश कुमार के पद चिन्हों पर चलते हुय नए बिहार का निर्माण किया जा सकता है. नीतीश कुमार सूबे के जो मुखिया हैं. उनके ही नेतृत्व में बिहार व दिल्ली में सरकार बनेगी.
उपरोक्त कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिय गंगाधर पाण्डेय ने बैठक में सभी को संकल्प दिलाया तथा उन नवजवानों के साथ आगामी महीनों में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में गांव में दौरा कर नीतीश कुमार जी अभियान सफलता प्रदान करने के लिय संकल्प लिया.
सभा मे उपस्थित नौजवानों युवाओं, किसानों मजदूरों, द्वारा एक स्वर से कुमार के आहवान को सर्मथन करने का निर्णय लिया साथ ही साथ इस पंचायत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया. सभा की अध्यक्षता बबलू ओझा व मंच संचालन छट्ठु यादव ने किया. अन्य वक्ताओ में प्रियरंजन पाण्डेय व रामशंकर यादव, ग्रामीणों में विवेक ओझा, मो सलिम अंसारी, राजू पासवान, ब्रजेश कुमार, निशिकांत ओझा, विनोद ओझा, पिन्टू कुशवाहा, तनवीर, कौशल कुमार ओझा व बंटी आदि लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.