चाईबासा : नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी फरार लालजीराम तियु ने किया आत्मसमर्पण
संतोष वर्मा
चाईबासा में एक ओर जिला पुलिस तांतनगर में शहिद रिमूल सवैंया की शहादत मनाने पहूंची तो दुसरी ओर मौके का फायदा उठाते हुए नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोपी कथित समाजसेवी व आदिवासी अस्तित्व बचाओ आंदोलन समिति के अध्यक्ष लालजीराम तियु ने पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण शनिवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. वहीं पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने तियु के मंझारी स्थित ससुराल में छापेमारी की थी इससे पूर्व वह फरार हो गया था. वहीं उसके चचेरे साला कुशल तियु को मेला में जुआ खेलने के दौरान 32 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तारवकीय गया था जबकि जुआ खेलाने के मुख्य आरोपी और लालजीराम तियु को पनाह देने वाले लालजी का साला बबलू बिरुवा भी फरार हो गया था.
इस संबंध में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया की मेले में अवैध रूप से जुआ खेलवाने केे मामले को लेकर कथित समाजसेवी लालजीराम तियु के साला बबलू बिरुवा, कुशल तियु, के आलवा पुटुसिया में मेले में फुटबॉल आयोजन समिति के अध्यक्ष सीताराम सोरेन, उपाध्यक्ष जितेंद्र बिरुवा, कोषाध्यक्ष माधवचंद्र बिरुवा ,सह कोषाध्यक्ष रामेश्वर बिरुवा के अलावा संग्रहकर्ता दुम्बी बिरुवा, जिनकी जुआ खेलाने में संलिप्तता थी के खिलाफ जुआ खेलाने का मामला दर्ज़ किया गया है. डीएसपी सोय ने कहा कि लालजीराम तियु के आत्मसमर्पण के बाद अब सभी जुआ खिलाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही लालजीराम तियु को पनाह देने वालो पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.