बेगूसराय : आन, बान और शान से लहराया तिरंगा
नूर आलम
बेगूसराय में 72वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलेभर के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान के साथ फहराया गया. इस अवसर पर शहर के गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया व परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर डीएम, राहुल कुमार, एसपी आदित्य कुमार, जिला जज, महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, रूदल राय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आजादी एक भावना है जो उत्पीड़न, दमन और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष को जन्म देती है. आजादी अनमोल है और इसके लिए हमने काफी कष्ट सहे है और बलिदान दिया है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ विश्व की अत्यंत तीव्र गति से विकास कर रही अर्थव्यवस्था के रूप में विराजमान है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय साहित्य एवं श्रम के साधना की भूमि है. बिहार की माटी का गौरव बढ़ाने में बेगूसराय का स्थान शीर्ष पर होगा. गुलामी के विरूद्ध संघर्ष में बेगूसराय जिले की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आप सबके सहयोग से बेगूसराय जिला ‘‘न्याय के साथ विकास’’ के मार्ग पर सदैव अग्रसर है. जिला प्रशासन द्वारा सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित बिहार के सात निश्चय एवं राज्य सरकार के अन्य संकल्पों के कार्यान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु त्रुटि रहित व्यवस्था की गई है. इस जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कल्याण, आधारभूत संरचना, विद्युत, यातायात, आपदा प्रबंधन, पेयजल, सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में जनहित की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है. हमारे युवा ही हमारे शक्तियों के मुख्य आधारस्तंभ है. युवाओं को सशक्त करने के लिये मुख्यमंत्री जी के सात निश्चय योजना में प्रथम निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ वैसे बेरोजगार युवक/युवती को मिलता है जो 20 से 25 वर्ष के है और जो न्यूनतम इंटर उत्तीर्ण है और रोजगार की तलाश कर रहे है. इस योजना के तहत जिले में आवेदकों के खाता में 3,76,49,000.00 रूपये वितरित की गयी है. कुल 4,332 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत युवाओं को भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी), संवाद कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इस योजना का लाभ 15 से 27 वर्ष के सभी 10वीं एवं 12वीं0 कक्षा उत्तीर्ण छात्र- छात्रा ले सकते हैं. इस योजनान्तर्गत जिले में कुल- 53 संचालित केन्द्रों पर 14,976 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक हर ग्रामीण आवास विहीन परिवार को पक्का आवास मुहैया कराया जाना है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भारत सरकार की गरीबी एवं बरोजगारी दूर करने वाली एक बहुत ही जनकल्याणकारी योजना है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 8.92 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है. जिसमें 1.6 लाख महादलित (अनुसूचित जाति) तथा 5.49 लाख महिलायें एवं अन्य 7.47 लाख 39 शामिल है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बेगूसराय जिला को दिसम्बर, 2018 तक ओडीएफ घेषित किया जाना है. प्रत्येक लाभार्थियों को शौचालय का निर्माण व उसका उपयोग करना सुनिश्चित करने पर राशि भुगतान का प्रावधान है. मुख्यमंत्री द्वारा ओबीसी एवं एससी/एसटी के छात्र- छात्राओं को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत बीपीएसी की प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को अग्रेतर तैयारी हेतु 50 हजार रूपये व यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रूपये दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत वृद्धजन, विधवाओं, एवं निःशक्तजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को दंडित करने का प्रावधान है. साथ की शराबबंदी के मुद्दे पर उन्हांने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी. इसके अलावे भी मंत्री ने अन्य विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.
समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों, साहसपूर्ण कार्य करने वालों, विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे, वहीं गांधी स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग स्वतत्रंता दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. पूरा दिन उत्सव जैसा माहौल सड़कों पर दिखा.
Comments are closed.