बेगूसराय : बरौनी में संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता 2018 आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय के बरौनी स्थित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय शोकहरा का संकुलस्तरीय तरंग 2018 प्रतियोगिता दुलरुआ धाम पोखर मैदान में राजकीयकृत मध्य विद्यालय शोकहरा, उत्क्रमित संस्कृत मध्य विद्यालय शोकहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालो चंपा, बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय फुलवड़िया के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित रूप से विद्यालयों के प्राचार्य के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन संकुल संचालक रणजीत कुमार शर्मा व संकुल समन्वयक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मालूम हो कि उक्त प्रतियोगिता में विजेता अमन कुमार (यूएमएस अनुसूचित जाति), मुस्कान कुमारी (यूएमएस संस्कृत शोकहरा, दो सौ मीटर दौड़ मो कैफ, नीतू नंदनी, (एमएस शोकहरा), चार सौ मीटर दौड़ प्रिंस कुमार (यूएमएस लालो चंपा), आँचल कुमारी (एमएस शोकहरा), रिले दौड़ चार गुणा सौ रिले दौड़ मो शहाबुद्दीन, मासूम, इरशाद, जुबैर (बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय), मुस्कान, सुहानी, निशा, प्रियांशु (यूएमएस लालो चंपा), लंबी कूद सज्जाद (यूएमएस उर्दू फुलवड़िया), प्रवीण (एमएस शोकहरा), ऊँची कद मो महबूब (बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय), अफसाना खातून (यूएमएस उर्दू फुलवड़िया), शाहीन परवीन, (यूएमएस उर्दू फुलवड़िया) एवं वहीं डिस्कस थ्रो में नीतीश कुमार (एमएस शोकहरा), साबरी (बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय) आदि छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखया.
मौके पर अशोक कुमार राय, जय शंकर प्रसाद, हरीश, कुंदन, के सी राय,उमेश मिश्र, प्रभात कुमार, सविता कुमारी, राजीव कुमार ,अमरेश कुमार, ग्राम के प्रधान दसरथ राम, सैकड़ों छात्र-छात्राओं, ग्रामीण आदि समेत शिक्षकगण लोग मौजूद थे.
Comments are closed.