दुमका : मसानजोर डैम का मुद्दा गरमाया, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने डैम की ओर आंख उठाने वाले कि आंखे निकालने की दी चेतावनी
दुमका ज़िले के वर्षो पुराना मसानजोर डेम का मुद्दा गरमाने लगा है. सोमवार को सूबे की कल्याण मंत्री लुईस मरांडी मसानजोर डेम पहुँची जहां उनका कार्यकर्त्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और बंगाल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये.
बता दें कि इन दिनों मसानजोर डेम का रंग रोगन का काम चल रहा है. मंत्री कार्य को देखने मसानजोर गई थी. जहां उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि इस डैम का निर्माण बंगाल सरकार और बिहार सरकार बीच हुई थी और एकरारनामा भी हुआ था जो कि बंगाल सरकार को सार्बजनिक करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यहाँ के विस्थापितों को मुआवजा बंगाल सरकार को देनी चाहिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस डैम में दादागीरी नहीं चलने देगें. उन्होंने नसीहत देते हुए ममता बनर्जी सरकार को इस डैम से दूर रहने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि दुमका के मयूराक्षी नदी पर बने इस डैम की ओर अगर कोई आँख उठा कर देखता है तो हम उनकी आँख निकाल देंगे.
Comments are closed.