सीवान : रेलवे जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी का सांसद और विधायक ने किया उद्घाटन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान रेलवे जंक्शन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो और तीन पर यात्रियों के लिए आना-जाना सुलभ हो जाएगा. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 और 3 पर जाने के लिए बनाई गई स्वचालित सीढ़ी ने कार्य करना शुरू कर दिया. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव और बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने बताया कि प्लेटफार्म एक पर 2 यूनिट की स्ववचालि सीढ़ी के निर्माण में करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत आयी है. उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म 2 और 3 पर सीढ़ी के लिए लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य पर करीब 50 लाख रुपए की लागत आई है. सांसद ने रेलवे जंक्शन के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि 14 लाख की लागत से स्टेशन पर वाटर प्लांट की शुरुआत होगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए पहल की जाएगी.
वहीं उन्होंने विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय के सद्भावना यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सीवान उस लायक हो गया है कि लोग सद्भावना यात्रा निकाल प्रदर्शन कर रहे हैं, यह सब उन्ही की बदौलत हुआ है. नहीं तो एक समय था कि किसी को धरना पर बैठने तक कि हिम्मत नहीं थी. जब सीवान जल रहा था तब पता नहीं ऐसे लोग कहाँ थे.
वहीं बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि ट्रेन छूटने के समय उसे पकड़ने के लिए बहुत लोग दौड़ते हैं. लेकिन, जब बुभुन (मुंह) फुट जाएगा तब पता चलेगा.
इस मौके पर सांसद के साथ भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अभिमन्यु कुमार सिंह और जिला परिषद सदस्य प्रद्युमन राय सहित भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल, रमाकांत पाठक, स्टेशन अधीक्षक इसके गिरी भी मौजूद रहे.
Comments are closed.