सीवान : फ़िल्म ‘राजा जानी’ के प्रमोशन में आये खेसारी लाल बगैर प्रमोशन के हीं लौटे वापस
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को भोजपुरी फिल्म ‘राजा जानी’ के प्रमोशन के लिए भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शेखर सिनेमा हॉल पहुंचे. जहां वे फ़िल्म का बगैर प्रमोशन किये हीं वापस लौट गए. उनके साथ फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित, अभिनेत्री देवोस्मिता विश्वास, खलनायक देव सिंह और मशहूर कॉमेडियन आनंद मोहन भी मौजूद रहे.
बता दें कि शेखर सिनेमा हॉल में चल रहे अपनी नई फ़िल्म राजा जानी के प्रमोशन के लिए आये खेसारी लाल और फ़िल्म की टीम प्रमोशन के पूर्व मीडिया से बातचीत के लिए हॉल के एक कक्ष में बैठे. अभी प्रेसवार्त्ता शुरू भी नहीं हुई थी कि कक्ष में लगे सीलिंग फैन पर छत का पलास्टर टूट कर गिरा हुआ था और फैन ऑन करने पर वह रूम में बिखर गया जिसकी चपेट में आने से अभिनेत्री देवोस्मिता और खेसारी लाल बाल-बाल बचे.
देखें वीडियो :
https://youtu.be/eOr6_fo7DRY
उसके बाद मीडियाकर्मियों ने खेसारी लाल से युवराज सुधीर सिंह से हुए प्रकरण पर सवाल कर दिया. जिससे उनका मूड ऑफ हो गया और वे फ़िल्म का प्रमोशन किये बगैर ही गाड़ी में बैठ चल निकले. वहींं यह भी कहा जा रहा है कि हॉल में खेसारी लाल से मिलने के लिए लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटने के कारण वे हॉल में प्रमोशन के लिए नहीं गए.
गौरतलब है कि प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘राजा जानी’ के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लालबाबू पंडित हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, प्रीति विश्वास, देवोस्मिता, आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, देव सिंह, जे नीलम व प्रदीप शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्म के खूबसूरत गाने को संगीत दिया है धनंजय मिश्रा ने और गीत लिखा है प्यारे लाल, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने. वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और एक्शन सतीश, डीओपी राणा दासगुप्ता की है जबकि फ़िल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है.
Comments are closed.