Abhi Bharat

मलेशिया में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म फेस्टिवल 2018 में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने की शिरकत, लोगों को बिहार आने का दिया न्योता

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

मलेशिया और बिहार की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करने एवं राज्य के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार मलेशिया की राजधानी कुआलालाम्पुर में आयोजित “भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल सह महोत्सव 2018” कार्यक्रम में शामिल हुए.

ज्ञात हो कि 21 जुलाई को कुआलालाम्पुर (मलेशिया) में भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल सह महोत्सव 2018 का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने भी हिस्सा लिय़ा. गौरतलब है कि मलेशिया भारत का विश्वसनीय पड़ोसी देशों में से एक है. मलेशिया और भारतीय संस्कृति एक दूसरे से काफी जुड़ाव रखती है. यहां काफी संख्या में भारतीय रहते हैं. भारत से बड़े पैमाने पर मलेशिया में पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए लोग जाते हैं. इस फेस्टिवल सह महोत्सव के माध्यम से बिहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी पर्यटकों को मिली.

पर्यटन मंत्री ने बिहार में टूरिस्ट सर्किट से जुड़े कई स्थलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी. उन्होंने हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल के रुप में मोक्ष की भूमि गया का उल्लेख करते हुए कहा कि विष्णुपद मंदिर का दर्शन करने और पिंडदान करने के लिए लोग दुनिया भर से यहां आते हैं. जैनियों के लिए नालंदा का पावापुरी और लछुआर भगवान महावीर के बारे में बहुत कुछ संदेश देता है. बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है तो मनेरशरीफ, अजमेर शरीफ से भी पुराना सुफियों का प्रमुख केंद्र रहा है. सिक्खों के 10 वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब के रुप में काफी प्रसिद्ध है. बिहार सारे धर्मों के संदेशों को समेटे हुए है. यहां लोग आपसी मिल्लत के साथ सभी पर्व एवं त्योहारों को मनाते हैं इसलिए आपलोगों से एक बार यही कहूंगा कि एक बार बिहार आईये- “बहुत घूमे संसार में, एक बार ठहरे बिहार में”.


इस मौके पर जाने माने प्रसिद्ध भोजपुरी एवं वॉलीवुड कलाकर सुरेंद्र पाल जिन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हे बिहार टूरिज्म लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार “आईएफबीए 18” से सम्मानित किया गया. वही स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए अनिमेश कुमार परासर (डीएम, गोपालगंज) को बिहार टूरिज्म भोजपुरी गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रसिद्ध गीतकार डॉ. रंजू सिन्हा को भी बिहार टूरिज्म की तरफ से सम्मानित किया गया.

You might also like

Comments are closed.