सीवान के महाराजगंज में बालू लदे ट्रक ने तीन वर्षीय बच्चे को कुचला, बच्चे की मौके पर ही मौत, लोगों ने ट्रक चालक और खलासी को बनाया बंधक
कामख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने एक तीन वर्षीय बच्चे को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद से ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक ड्राईवर और उसके खलासी को पकड लिया और सड़क जाम कर ट्रक में तोड़फोड़ करने के साथ साथ ड्राईवर और खलासी की जमकर धुनाई कर डाली.
घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा गाँव की है. बताया जाता है कि बालू से भरा ट्रक महाराजगंज के गिट्टी-बालू व्यवसायी राजेन्द्र कुमार के यहाँ बालू की डिलीवरी करने जा अरह था लेकिन रास्ते में कसदेवरा गाँव में अचानक से गांववासी राजेश गुप्ता का तीन वर्षीय बच्चा लाली सड़क पर ट्रक के सामने आ गयी जिस कारण यह हादसा हो गया. ट्रक से कुचलने के बाद लाली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना से नाराज़ ग्रामीणो ने ट्रक पर पथराव कर उसके सीसे फोड़ डाले और ड्राईवर-खालसी को अपने कब्जे कर उनकी जमकर पिटाई कर डाली. वहीं ग्रामीणों ने सड़क पर आगज़नी कर अफ़राद-महाराजगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर घटना घटना स्थल पर पहुँचे महाराजगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार ने जब लोगो से पकडे गए ड्राईवर और खालसी को पुलिस के सुपर्द करने की बात कही तो लोग और आग बबूला हो उठे. ग्रामीण बड़े अधिकारियो को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब तीन घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच मान मनौवल के बीच जोरो से आई जोरो की बारिश और सीओ रवि कुमार के समझाने के बाद लोगो ने सडक जाम को खत्म किया और पकड़े गये ड्राईवर-खलासी को पुलिस के हवाले किया. ट्रक झारखण्ड के कोडरमा निवासी राजेंद्र यादव का बताया जा रहा है जो रामपुर घाट बंगाल से बालू लेकर आ रहा था. बता दे कि मृत बच्चे के पिता स्थानीय विधायक हेमनारायण साह के चचेरे भाई हैं.
Comments are closed.