आरा : 25 जुलाई को जगदीशपुर से 6 सदस्य टीम मां वैष्णो देवी साइकिल यात्रा के लिए होंगे रवाना
राजकुमार वर्मा
आरा से हर साल की तरह इस साल भी मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए छः सदस्यीय साइकिल सवारों की टीम रवाना होगी. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आगामी 25 जुलाई को रवाना होने वाली यह टीम 22सौ किलोमीटर की दूरी को 22 दिनों में पूरी कर माता रानी का दर्शन करेगी.
बता दें कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व मंगल कामना हेतु मां वैष्णो देवी साइकिल यात्रा बाबा योगेश्वर नाथ की पावन धरती एवं बीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह की ऐतिहासिक धरती जगदीशपुर बिहार से मां वैष्णो देवी की पावन भूमि जम्मू के कटरा तक 25 जुलाई दिन बुधवार को दोपहर 01बजे जगदीशपुर से साइकिल द्वारा 6 सदस्य टीम रवाना होगी. यात्रा जगदीशपुर नया टोला मोड से एनएच 30 मुख्य मार्ग होते दिनारा, रामनगर, वाराणसी, विंध्याचल, इलाहाबाद, नई दिल्ली , आगरा, मथुरा, वृन्दावन, सोनीपत, पानीपत, लुधियाना, अंबालाकैंट, अमृतसर, पठानकोट, जैसे कई धार्मिक स्थल होते भक्त मां के दरबार में 2200 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रत्येक दिन 100 किलोमीटर की दूरी तय कर भक्त मां के दरबार पहुंचेंगे जहा माता रानी की दर पर विश्व मंगल कामना की फरियाद करेंगे.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में रीता कुमारी पूर्व मुख्य पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थाई समिती होगी. कार्यक्रम के संचालनकर्ता गणेश प्रसाद कसेरा एवं उनके साथ पांच सदस्यों में रवि रंजन केशरी, गोलू कुमार कसेरा, प्रकाश अकेला, पंकज अकेला एवं बिक्की कुमार होंगे. कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर इकाई जगदीशपुर होगा .
Comments are closed.