आरा : जीआरपी ने पांच कछुओं के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

राजकुमार वर्मा
आरा जीआरपी पुलिस ने कछुआ तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए कछुए की तस्करी कर ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने पांच कछुए बरामद किये है. जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. हालांकि गिरफ्तार तस्कर ने कछुओं को पटना अपने रिश्तेदार के घर खाने के लिए ले जाने की बात कही है.
बता दें कि जीआरपी पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई सोमवार की देर शाम डाउन फरक्का एक्सप्रेस के एस-5 बोगी से की है. जीआरपी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एस-5 बोगी की तलाशी के दौरान सीट के नीचे से दो बैग में बंद कछुओं को पुलिस ने बरामाद करते हुए वहां से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर का नाम पिचू केसर हजारी बताया जा रहा है जो यूपी के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का क्लू लेने में जुटी है. वहीं बरामद कछुओं को जीआरपी ने वन विभाग के हवाले कर दिया है.
Comments are closed.