रामगढ़ : पोषण अभियान के तहत रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
खालिद अनवर
रामगढ़ में शुक्रवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कनक तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया.
बता दें कि इस आयोजन में सभी आँगनवाडी केन्द्र की सेविका, सहायिका, महिला प्रवेक्षिका को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी. कुपोषण मुक्त रामगढ़ बनाने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं कुपोषण जागरूकता रथ चलाकर जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण से मुक्त के लिए जागरूकता होना आवश्यक है. कुपोषण मुक्ति के लिए संतुलित आहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को हरी पत्तेदार सब्जी, दूध, अंडा, फल-फूल इत्यादि का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे. रैली में आंगनबाड़ी केंद्र के सहिया- सेविकाएं द्वारा संयुक्त रुप से देश रोशन, कुपोषण मिटाओ, देश पढ़ाओ के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ, का नारा संयुक्त रुप से लगाया गया. उन्होंने कहा कि कम वजन वाले बच्चों की स्थिति में सुधार के लिए पोषण अभियान चलाया जा रहा है. जिन बच्चों की वजन कम है एैसे बच्चों को चिन्हित कर उसकी सूची बनाकर दें एवं गतिविधियों संचालित करने के लिए जिला समाज कल्याण के अधिकारियों को निदेश दिया. रामगढ़ जिला को कुपोषण मुक्त करने के लिए गर्भवती महिलाएं एवं युवक-युवतियों को भी जागरूक होना होगा. रैली कार्यक्रम अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय रामगढ़ से छावनी परिषद मैदान में समापन किया गया.
इस अवसर पर सिविल सर्जन, मार्शल आईन्द, उप विकास आयुक्त, संजय कुमार सिन्हा, सीडीपीओ, आभा चैधरी, जिला समन्वय तेजस्विनी, आनन्द कुमार, जिला बाल संरक्षण ईकाई के दुखहरण महतो, रंजीत कुमार, अनिल मेहता, आँगनवाडी केन्द्र की सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षक युवा उत्प्रेरक, स्कूली छात्र-छात्राऐं सहित समाज कल्याण के सभी कर्मचारी मौजूद थें.
Comments are closed.