गोपालगंज : 30 लाख की शराब को ज़मीनदोज कर किया गया नष्ट
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज जिला प्रशासन ने जब्त किये गए शराब के स्टॉक में से करीब 30 लाख रूपये की शराब मंगलवार को नष्ट किया. शराब की यह खेप कुचायकोट पुलिस के द्वारा उत्पाद अधिनियम कानून के तहत जब्त किया गया था. कुल 1790 लीटर की विदेशी शराब को अनुमंडल पदाधिकारियो, सदर एसडीपीओ सहित उत्पाद विभाग के अधिकारिओ की मौजूदगी में नष्ट किया गया.
सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास ने बताया कि डीएम के आदेश पर जिले में जब्त की गयी शराब को समय समय पर नष्ट किया जा रहा है. इसी आदेश के अलोक में कुचायकोट थाना परिसर के समीप एक बड़ा से गड्ढा खोदकर उसमे 1790 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया.
गड्ढे में शराब की बोतल को बारी बारी से फेक कर उसे फोड़कर उसमे बंद शराब को बहवाया गया. यह प्रक्रिया कई घंटे तक चली. जब तक शराब नष्ट करने की प्रक्रिया चलती रही तब तक मौके पर आला पदाधिकारियो की टीम मौजूद रही. नष्ट की गयी शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गयी है. सदर एसडीएम ने बताया की इसके पूर्व भी कुचायकोट पुलिस के द्वारा 47 हजार लीटर कई करोड़ कीमत की शराब को नष्ट किया गया था.
Comments are closed.