दुमका : विधिक जागरूकता शिविर लगाकर मजदूरों को प्रदत्त कानूनी अधिकारों की दी गयी जानकारी
दुमका में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के गन्धरक पुर पंचायत सचिवालय में विशेष विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. आयोजित इस शिविर में मुखिया सुकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य माला सिंह, पंचायत स्वंय सेवक उतरा कुमारी, कन्हाई मंडल, अनादि गोराई पारालीगल वोलेंटियर विकास, विमल गोराई, संतोष कु दास, फ्रांसिस टुडू, बलदेव मिर्धा, शैलेश, श्रमिक मित्र चंदन, मनोज, वार्ड सदस्य पंचायत सचिव और रोजगार सेवक, मौजूद थे.
शिविर में 100 मज़दूरों का निबंधन, वृद्धावस्था और राज्य विधवा सम्मान योजना 24, एक का दिव्यांग से जुड़े लोगो का पेंशन फॉर्म भराया गया. शिविर में डीएलसे के वोलेंटियर लोगों को मज़दूरों के हित के लिए मज़दूरों को निबंधन कराने पर जोर डाला. साथ ही लोगों को दुर्घटना बीमा, बाल श्रम कानून को विस्तृत पूर्वक बताया, साथ लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ लेने को प्रोत्साहित किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता की विस्तृत जानकारी दी. सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने को लोगो को कहा गया.
गौरतलब है कि 27 को मलूटी और 28 को खाड़ू कदमा पंचायत में कैम्प लगाकर लोगों को हक़ और अधिकार की जानकारी देगी. इधर शिकारीपाड़ा प्रखंड में चल रहे शिविर में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ उठाने को कहा. इधर मौके पर शिकारीपाड़ा के सीओ अजफर हसनैन और डीआरडीए के डायरेक्टर दिलेश्वर माहतो ने चल रहे शिविर का निरीक्षण किया.
Comments are closed.