बेगूसराय : एक बच्चे पर तीन मां कर रहीं हैं अपनी दावेदारी, पुलिस के उड़े होश
नूर आलम
बेगूसराय के नगर थाना में बुधवार उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक बच्चे को लेकर तीन मांओं द्वारा अपनी संतान होने का दावा पेश किया जाने लगा. इस मामले को लेकर नगर थाना में लगभग दो घंटे तक भीड़ जमा रही. इस दौरान बच्चे का लालन-पालन कर रही मां के समर्थन में सैकड़ों लोग थाना पर हंगामा भी किया।. मामला दिलचस्प होने के कारण लोगों की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी थी.
हुआ यूं कि नगर थाना के रतनपुर मोहल्ला निवासी छब्बू यादव की पत्नी रूबी देवी ने 9 जून 2017 को सदर अस्पताल बेगूसराय में एक बच्चे को गोद ली. लाखों की रहने वाली सुनील सिंह की पत्नी रूबी देवी ने प्रसव के बाद नवजात को कागजात और साक्ष्य के साथ बच्चे को गोद दे दी. इसके बाद उसका लालन-पालन छब्बू यादव के परिवार व्दारा किया जा रहा था. पिछले 2 सप्ताह से बन्द्वार की रहने वाली रंजीत साह की पत्नी सरिता देवी उस बच्चे पर अपना दावा कर रही है.सरिता देवी रतनपुर से कई बार बच्चे को चुराने का प्रयास कर चुकी थी. जब इसमें सफल नहीं हुई तो बुधवार को नगर थाना में पहुंचकर बच्चे पर दावा करते हुए पुलिस से शिकायत की और सदर अस्पताल से प्राप्त बच्चे के कागजात दिखाकर बच्चे लेने की मांग की. उसके बाद पुलिस बच्चे व उसके परिजनों को लेकर थाने आ गई.
इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे को लालन-पालन कर रहे मां के समर्थन में दर्जनों लोगों ने नगर थाना पंहुचकर हंगामा शुरू कर दिया. बच्चे को जन्म देने वाली मां भी थाना में गोद देने की बात कह रही थी. पुलिस ने सभी कागजात देखे. लालन-पालन कर रहे परिजनों का आरोप है कि पुलिस कागजात देखने के बाद भी बच्चे को नहीं दे रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वहीं नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल, बच्चे को उसका लालन-पालन कर रही मां के हवाले किया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद लोग शांत हुए.
Comments are closed.