गोपालगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नृत्य के माध्यम से लोगों को सिखाये गए योग के गुर
सुशील श्रीवास्तव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गोपालगंज में नृत्य के माध्यम से लोगों को योग की जानकारी दी और योगाभ्यास कराया गया. यहाँ पतंजलि योग संस्थान के द्वारा शहर के आशीर्वाद वाटिका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ. जहां नृत्य के माध्यम से लोगों को योग के गुर सिखाए गये.
इस मौके पर छोटे छोटे बच्चो ने अपने आकर्षक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चियों ने अपने आकर्षक डांस से योग के सभी आसनों को आकर्षक तरीके से लोगो के सामने प्रस्तुत किया. जबकि इस मौके पर बेटी बचाओ, दहेज़ मुक्त समाज की स्थापना करने और खुले में शौच से मुक्ति के लिए नाटक का प्रस्तुती की गयी.
इस कार्यक्रम के आयोजक माधव अग्रवाल ने बताया कि योग दिवस के लिए एक माह पूर्व से तैयारी शुरू कर दी गयी थी. योग नाटिका, जुडो कराटे, योग डांस सहित कई आकर्षक कार्यक्रम किये गए. योग डांस में योग के सभी आसनों की शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि ऐसे आकर्षक तरीके से योग करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगो का योग के प्रति लगाव और और लोग योग से खुद को स्वस्थ रखे.
इस मौके पर बीजेपी सांसद जनक राम सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और योग के कई गुर सीखे.
Comments are closed.