जमशेदपुर : झारखण्ड बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में बंद का आंशिक असर
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल को लेकर झारखण्ड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगेल अभियान द्धारा आहूत झारखण्ड बंद का हालांकि जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में असर देखने को नहीं मिला. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में बंद का आंशिक असर देखने को मिला.
जिला का परसुडीह थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर बंद को सफल बनाने के लिए सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सरकार विरोधी नारा लगाते हुए दुकानों को बंद कराने लगे. इस दौरान बंद समर्थको से निपटने के लिए विभिन्न चौक चौराहो पर तैनात पुलिस बल के जवानो ने बंद समर्थको को गिरफ्तार कर परसुडीह थाना ले गयी. इस दौरान बंद समर्थको ने भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में सरकार विरोधी नारा लगाया और राज्य सरकार से आदिवासी मूलवासी के हित में बिल वापस करने की मांग की. वही जेडीपी कार्यकर्ताओ ने बंद को सफल बनाने को लेकर राजनगर के समीप टाटा चाईबासा मुख्य राज्य मार्ग को चार घंटे तक अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सुचना मिलने पर काफी विलम्ब से पहुंची पुलिस ने बंद समर्थको को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
कुल मिलाकर जेडीपी और एएसए द्धारा आहूत बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रो में देखने को मिला आम दिनों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रो से होकर गुजरने वाली सड़को पर वाहन कम चले. जेडीपी नेताओ का कहना था की आदिवासियों के हित में राज्य सरकार को भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल वापस लेना ही होगा.
Comments are closed.