सहरसा : छोटे भाई से मारपीट का बचाव करने गए बड़े भाई की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

राजा कुमार
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कोशी चौक के समीप सोमवार को एक 25 वर्षीय युवक मन्नू सिंह उर्फ सत्यम सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सत्यम सिंह अपने छोटे भाई से हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने गये थे. इसी दौरान बड़े भाई सत्यम सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं छोटे भाई की भी जमकर पिटाई की गई. अस्पताल पहुंचने के दौरान युवक की मौत हो गई.
मृतक सत्यम सिंह सदर थाना क्षेत्र के बम्फर चौक का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने थाना चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. हत्या के विरोध में डीबी रोड के दुकान्दारो ने भी अपनी अपनी दुकाने बन्द रखी. घटना के बाबत सहरसा एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दो गुट के बीच आपसी विवाद में मन्नू सिंह उर्फ सत्यम सिंह नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. त्वरित कारवाई करते हुए सदर पुलिस द्वारा दो युवकों की गिरफ्तारी की गयी है.
उधर, छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू को भाजपा कार्यकर्ता सत्यम सिंह की मौत की खबर मिलते ही मृतक को देखने के लिए निजी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है वो बेहद दु:खद घटना है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है. इस मामले में एसपी से बात हुई अपराधी की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है और जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
Comments are closed.