जमशेदपुर : जेईई एडवांस की परीक्षा में 283 अंक लाकर स्टेट टॉपर बने आयुष अग्रवाल
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में मानगो डिमना रोड के रहने वाले आयुष अग्रवाल ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 360 अंक में 283 अंक लाकर राष्ट्रीय स्तर पर 60 वां रैंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने का गौराव प्राप्त किया है.
आइआइटी कानपुर ने जेईई एडवांस के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए. जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड के रहने वाले आयुष कुमार अग्रवाल को अखिल भारतीय स्तर पर 60वां रैंक प्राप्त कर झारखंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. शहर से जेईई एडवांस में 856 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें 250 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई. इसमें मात्र दस प्रतिशत छात्राएं ही उत्तीर्ण हो पायी. चार हजार रैंक के अंदर जमशेदपुर से 50 से अधिक छात्र है. आयुष को 360 अंक में 283 अंक प्राप्त हुए है. कोल्हान में दूसरे स्थान पर मानगो के ही राहुल कुमार तिवारी रहे है. उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 122वां रैंक प्राप्त हुआ.
वहीं स्टेट टॉपर बनने के बाद आयुष के आवास पर उनके परिचितों और रिश्तेदारों का आना जाना शुरु हो चुका है और लोग बधाई देने के लिए उसके घर पर उमड़ रहे हैं. इधर, अपनी सफलता का श्रेय है आयुष ने अपनी मां को दिया.
Comments are closed.