Abhi Bharat

जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी का पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में थाना स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन सिद्धगोड़ा स्थित अवध टावर में सम्पन्न हुआ. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पारितोष सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार मौजूद थे. वही विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी एवं दुलाल भुइयां जी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत में संजीव रंजन द्वारा सभी नव मनोनीत जिला पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी एवं थाना कमेटी की घोषणा की गई. जिसके बाद मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार द्वारा सभी मनोनीत पदाधिकारीयों को माला पहनाकर  उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया. जिसके बाद सभी अध्यक्षों ने अपनी अपनी बातों को सभी के समक्ष रखा एवं अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सभी अतिथियों के सामने रखा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है. जिसके बिना संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है, सभी थाना अध्यक्ष जल्द से जल्द अपने अपने छेत्र में मोहल्ला कमेटी एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करे. युवा कांग्रेस कमिटी को पूरी विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब जब युवाओं को मदद की आवश्यकता होगी पूरी कांग्रेस पार्टी साथ में खड़ी होगी एवं सभी अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में समस्याओं को उजागर करे. जिससे वहां की लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी अधिकार की लड़ाई लड़ सके. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि युवा कांग्रेस के बिना 2019 का चुनाव में विजय प्राप्त नहीं किया जा सकता है. युवा ही संगठन और देश का भविष्य निर्धारित करता है. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि युवा कांग्रेस को हर हाल में मदद करने की पूरी कोशिश होगी जिससे संगठन को एक मजबूत स्तंभ मिले और संगठन जन आंदोलन को हमेसा अग्रसर हो. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव सुशील तिवारी ने किया.

नव मनोनीत पदाधिकारीयों में जिला सचिव रोहित सिंह, विधानसभा महासचिव दीपक कुमार, सुबोध कुमार, अमन त्रिपाठी,राकेश सिंह,प्रेस मीडिया प्रवक्ता-विकाश ओझा टेल्को अध्यक्ष संजय यादव, बिरसानगर अध्यक्ष रोहित कुमार पाल, सिद्धगोड़ा सुरज मुखी, सितारामडेरा अमरनाथ मुखी, साकची रोहन अवस्थी, बर्मामाइनस सर्फराज अंसारी, गोलमुरी अमरीक सिंह सहित सभी अध्यक्षों के साथ 20-20 सदस्यों की कमेटी मौजूद थी. साथ ही सभी बूथ से एक एक कार्यकर्ता मौजूद होकर संगठन हित में काम करने की प्रण लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय खा, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र झा, रामश्रय प्रसाद, अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, रियाज़उद्दीन खान, उषा सिंह, प्रदेश महासचिव पारितोष सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव रंजन व गोपाल यादव मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.