जमशेदपुर : टाटा स्टील के पहले भूतत्व वैज्ञानिक पीएन बोस की 163वीं जयंती मनी, याद में मौन व्रत रखना भूले अधिकारी
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में टाटा स्टील के पहले भूतत्व वैज्ञानिक पीएन बोस की शनिवार को 163वीं जयंती मनाई गई. मौके पर शहर के बिस्टूपुर नॉर्दर्न टाउन में बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं टाटा स्टील के अधिकारी ने भूगर्भ वैज्ञानिक पी एन बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही उनकी जीवनी पर बने वृत चित्र को दिखाया गया.
बता दें कि मशहूर भारतीय भू गर्भ वैज्ञानिक पीएन बोस का जन्म 12 मई 1855 को हुआ था. पीएन बोस ने ही जमशेदपुर और आस पास के क्षेत्रों में आयरन और स्टील की खोज की थी. जिसके बाद जमशेदजी टाटा के सपनों के आधार पर टाटा स्टील और जमशेदपुर की स्थापना हुई थी.
वहीं पीएन बोस जयंती के दौरान टाटा स्टील अधिकारी पीएन बोस की स्मृति में मौन भी रखना भूल गए और सिर्फ कार्यक्रम के कोरम को पूरा कर चलते बने. हालांकि आर्मरी मैदान के सामने उनकी प्रतिमा पर टाटा स्टील के अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीगण भी इस पूरे कार्यक्रम में नदारद रहें.
Comments are closed.