Abhi Bharat

आरा : लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोग सड़क और उतरे, बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जामकर किया प्रदर्शन

मनीष कुमार सिंह

आरा में शुक्रवार को लो वोल्टेज की समस्या से परेशान और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साये लोग बिजली विभाग की कार्यशैली से काफी नाराज थे.

बता दें कि आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर रहे लोगों के मुताबिक पिछले एक साल से वार्ड संख्या 24 के लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. उन्होंने इस बाबत के बार बिजली विभाग को सूचना देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की. लेकिन बिजली विभाग ने अबतक कोई कार्रवाई नही की है. वहीं आक्रोशित लोगों ने लो वोल्टेज होने के बावजूद विभाग द्वारा लंबा-चौड़ा बिजली का बिल हर महीने भेजे जाने का भी आरोप बिजली विभाग पर लगाया. तकरीबन एक घंटे से ज्यादा तक चले सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

वहीं काफी देर तक लगे जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गुस्साये लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जाम का नेतृत्व वार्ड संख्या 24 के राजद नेता संतोष यादव कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने जल्द मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

You might also like

Comments are closed.