Abhi Bharat

सरायकेला खरसावां : गर्मी आते हीं जिले में पेयजल की किल्लत, चार दिनों से नहीं हो रही पेयजल की आपूर्ति

अभिजीत अधर्जी

सरायकेला-खरसावां में गर्मी आते ही चारों तरफ पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वैसे सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल के संकट से स्थानीय लोग काफी परेशान है.

बता दें कि पिछले चार दिनों से भीषण पेयजल संकट पूरे क्षेत्र में बना हुआ है. वहीं क्षेत्र की लगभग एक लाख आबादी को शुद्ध पेयजलापूर्ति नहीं मिल पा रहा है. जबकि कुछ लोग बगल का जिला जमशेदपुर से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. वहीं नगर निगम के तमाम दावों का पोल खुलने लगी है. इधर जनता त्राहिमाम कर रही है. उधर विभाग की अगर बात करें तो उनका कहना है कि पाईपलाईन में खराबी आने की वजह से यह संकट उत्पन्न हुआ है.

वैसे आवासीय कॉलोनी से लेकर स्लम बस्तियों के लोग पानी के लिए जूझते नजर आ रहे हैं और अधिकारी मौन है. ऐसे में सवाल उठता है सरकारी अधिकारी बड़े बड़े दावे कर रहे हैं वही सभी दावा फेल होता नजर आ रहा है. अब लोग जाए तो कहां जाए. वैसे जनता के लिए मूलभूत सुविधा मुहैया कराना फर्ज बनता है.

You might also like

Comments are closed.