जमशेदपुर : दवा दुकान में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गौशाला चौक के पास मुख्य सड़क स्थित आरपी ग्राफिक नामक मेडिकल दूकान में अज्ञात चोरो ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि दूकान में दवा का होलसेल व्यवसाय होता है. शनिवार की सुबह दुकान मालिक ने जब दूकान खोला तो देखा की दूकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त है काउंटर खुला हुआ है. दुकानदार ने पाया कि दुकान के पिछले दरवाजे का लोहे का हैंडल टूटा हुआ था और उसी रास्ते चोर दुकान के अंदर प्रवेश किया है. घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने पाया कि दूकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन सिस्टम बंद होने के कारण पुलिस को चोरो का पता लगाने में परेशानी हो रही है. फिलहाल, पुलिस ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
वहीं दुकानदार शंकर मित्तल ने बताया की चोरो ने एक लैपटॉप के अलावा पूजा स्थल में रखे चांदी का सिक्का एक दो और पांच का हज़ारो सिक्का के अलावा कैश काउंटर में रखा नगद 3 लाख रूपये पर हाथ साफ़ किया है. वही जुगसलाई थाना प्रभारी करुणामयी राम ने बताया की लैपटॉप समेत तीन लाख की चोरी हुई है. मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के लोगो से भी पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed.