Abhi Bharat

रामगढ़ : जिला प्रशासन ने किया अवैध पशु वधशाला ध्वस्त

खालिद अनवर

रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र के करमा स्थित एक अवैध मवेशी वधशाला में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. जहां पशु वध करने के औजार सहित सैकड़ों पीस मवेशियों के चमड़े को पुलीस ने जप्त किया.

बता दें कि रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र स्थित करमा अंसार मुहल्ला में आज एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व में एक अवैध गौ वधशाला में छापेमारी की गई. जिसमे सेंकडो पीस चमड़े व वध करने की औजार को पुलीस ने जप्त किया. इस दौरान घर के सारे सदस्य फरार हो गए. पुलीस ने प्रतिबंधित सामग्री को वधशाला से जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ कर निकाला. इस पुरे घटना क्रम के दौरान पुलीस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी ताकी किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे. पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

मौके पर मौजूद रामगढ़ एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया के गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमे अवैध गौ वधशाला को तोड़ दिया गया है और भारी मात्रा में चमड़े मिले है उसे जांच के लिए भेजा जायेगा ताकि पता चल सके की चमड़ा किस पशु का है. छापेमारी के दौरान घर के सारे सदस्य फरार हो गए जिसकी गिरफ़्तारी जल्द हो जायेगी. पुलीस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, प्रशिक्षु डीएसपी किशोर रजक, रामगढ़ इन्स्पेक्टर राजेश कुमार, मांडू इन्स्पेक्टर कमलेश पासवान, कुजू ओपी प्रभारी संजय कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत व मांडू थाना प्रभारी बिद्यावती ओहदार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.