Abhi Bharat

पाकुड़ : नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या मामले ने दो सगे भाई समेत चार गिरफ्तार, संपत्ति विवाद में दिया घटना को अंजाम

मकसूद आलम

पाकुड़ जिले के महेशपुर में नाबालिग से बलात्कार व उसकी हत्या में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 23 अप्रैल को महेशपुर के दतियारपोखर गांव में नाबालिग लड़की की लाश मिली थी. जाँच में बलात्कार के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी. नाबालिग मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी. बचपन में ही उसके माँ-पिता उसे छोड़ कर चले गए थे. बुधवार को पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संपत्ति हथियाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था.

एसपी ने बताया कि मुख़्य घटना को अंजाम देने में चार लोग शामिल थे. चार आरोपियों में दो सगे भाई है. दो अन्य आरोपी भी रिश्तेदार ही हैं. घटना के मुख्य आरोपी व उसके सगे भाइयों ने अपनी चाची की संपत्ति हड़पने के लिए घटना को अंजाम दिया. घटना की शिकार नाबालिग को मुख्य आरोपी की चाची ने गोद ले रखा था. वहीं मुख्य आरोपी को भी चाची ने पालित पुत्र मान रखा था. वह अपनी चाची के यहाँ पत्नी के साथ रहता था. वहीं मुख्य आरोपी चेन्नई में काम करता था. 15- 20 दिन पहले ही वह चाची के घर लौटा था. आरोपी की पत्नी तथा चाची के बीच संपत्ति को लेकर कुछ दिनों से विवाद होने लगा. चाची कहती थी कि पूरी संपत्ति गोद ली बेटी को दे दूंगी. घटना की शिकार बनी नाबालिग लड़की भी अपनी पालित माँ का साथ देती थी. एसपी ने बताया कि चार लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. 23 अप्रैल को नाबालिग बैल चराने घर से सुबह में निकली थी. पहले से ही घात लगाये चारों आरोपियों उसे उठा लिया. मुख़्य आरोपी ने निकट की झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में मुख्य आरोपी ने अपने भाई के साथ मिल कर गला दबा कर व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. दो अन्य आरोपी निकट में खड़े होकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे.

एसपी ने बताया की पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. 15 दिनों में चार्जशीट दाखिल की जायेगी. इधर घटना स्थल से बरामद खून से सना अंडर वियर तथा कपड़ा जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. मुख्य आरोपी के सीमेन, बाल के नमूने कोर्ट के आदेश के बाद जाँच के लिए लिए जायेंगे. घटना स्थल से एक गुलेल तथा गुलेल की सात गोटी भी जब्त किया गया है.

 

You might also like

Comments are closed.