दरौली पावर ग्रिड में उग्र ग्रामीणों ने जड़ा ताला, घंटो रही विद्युत आपूर्त्ति बाधित
सीवान के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत पॉवर ग्रिड कार्यालय के मुख्य गेट में शुक्रवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ घंटो हंगामा किया. ग्रामीणों के तालाबंदी और हंगामे से पुरे इलाके में घंटो विद्युत अपुर्त्ति सेवा भी बाधित रही. पॉवर ग्रिड में तालाबंदी करने वाले बगल के ही गाँव मझौवा गांव के थे.
Comments are closed.