Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सीवान के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत पॉवर ग्रिड कार्यालय के मुख्य गेट में शुक्रवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ घंटो हंगामा किया. ग्रामीणों के तालाबंदी और हंगामे से पुरे इलाके में घंटो विद्युत अपुर्त्ति सेवा भी बाधित रही. पॉवर ग्रिड में तालाबंदी करने वाले बगल के ही गाँव मझौवा गांव के थे.
ग्रामीणों के तालाबंदी और हंगामे का कारण ग्रेड के बगल का गांव होने के बावजूद भी गांव में बिजली कनेक्शन मैरवा पावर ग्रिड के परसिया फीडर से जुड़ा होना बताया जा रहा है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि पॉवर ग्रिड के बगल का गाँव होने के बावजूद उनके गाँव में इस पॉवर ग्रिड से बिजली की आपूर्त्ति न करके मैरवा के परसिया फीडर से की जाती है जिससे कि गांव में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. गांव के लोगों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारियों से बार-बार दिए जाने के बावजूद भी गांव को दरौली पावर ग्रिड से अब तक नहीं जोड़ा जा सका है. जिसके विरोध में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पावर ग्रीड के कर्मियों को ग्रेड से बाहर निकालकर ग्रिड के मुख्य गेट में ताला जड़ सेवा कार्य को पूर्णता घंटो बाधित कर दिया.
स्थानीय कर्मियों द्वारा उग्र लोगों को समझाने-बुझाने का भरसक प्रयास किया गया परंतु जब ग्रामीण नहीं माने तो स्थानीय कर्मियों ने इसकी सूचना मैरवा एसडीओ और प्रोजेक्ट जेई को बताई. सूचना मिलने पर मैरवा प्रभाग के विद्युत एसडीओ शिवम कुमार, प्रोजेक्ट जेई रविंदर को साथ लेकर दरौली पावर ग्रिड पहुंचे. अधिकारियों के समझाने-बुझाने और इस गांव को अविलंब पावर ग्रिड दरौली से जुड़ने के आश्वासन पर लोगों ने अपना हंगामा-प्रदर्शन ख़त्म किया.
You might also like
Comments are closed.