Abhi Bharat

सीवान : मोतिहारी में पीएम के स्वच्छता से सत्याग्रह कार्यक्रम को लेकर डीएम ने दी जानकारी

अभिषेक श्रीवास्तव

मोतिहारी में 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीवान में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत शौचालय निर्माण के बारे में डीएम महेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता की.

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित इस प्रेसवार्ता में डीएम ने बताया कि मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में 385 स्वच्छता ग्राही शामिल होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के 322 और राजस्थान के 5 स्वच्छता ग्राही भी शामिल हैं. कार्यक्रम में पीएम स्वच्छता के संबंध में स्वच्छताग्राहियों को संबोधित करेंगे. डीएम ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 200 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आए स्वच्छता ग्राही के साथ मिलकर स्थानीय स्वच्छता ग्राही लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. मॉर्निंग इवनिंग फॉलोअप कार्यक्रम चल रहा है. लक्ष्य को पूरा करने की चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि 70% लक्ष्य के अनुरूप पर 50 फीसदी जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. ट्रिगरिंग कार्यक्रम की चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि सीएलटिस यानी समुदाय आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर अपनी मानसिकता बदलने की जानकारी दी जा रही है. प्रत्येक प्रखंड में कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जबकि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर रही हैं. इस अभियान को सफल बनाने में जीविका दीदी भी शामिल है. स्कूलों में 2 से 9 अप्रैल तक विभिन्न प्रतियोगिताएं स्वच्छता पर केंद्रित होंगे. वहीं प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी.

प्रेस वार्ता में डीएम महेंद्र कुमार के अलावे उप विकास आयुक्त भूषण चौधरी व डीआरडीए निदेशक रंजन कुमार भी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.