रघुनाथपुर में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अंकुल यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे
अभिषेक श्रीवास्तव
अपने पदस्थापन के बाद लगातार अपराधियों पर शिंकजा कसने वाले सीवान के एएसपी कार्तिकेय शर्मा की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो गयी है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले के कुख्यात अंकुल यादव को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिया है.
बताया जाता है कि सीवान पुलिस को मंगलवार की देर शाम रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गाँव में कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसपी सौरव कुमार शाह के निर्देश पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में रघुनाथपुर पुलिस की एक छापेमारी दल गठित कर हरनाथपुर गाँव में छापेमारी की गयी. पुलिस को देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. लेकिन, तेज तर्रार और युवा एएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपराधियों का जमकर मुकाबला किया और जवाबी फायरिंग कर अपराधियों को नेस्तनाबूत करते हुए कुख्यात अपराधी अंकुल यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालाकी इस दौरान अंकुल यादव का सहयोगी अपराधकर्मी अमीत यादव और अन्य अपराधी भागने में सफल रहें.
गिरफ्तार अंकुल यादव के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं. गौरतलब है कि अंकुल यादव पर रघुनाथपुर थाना में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम और आर्म्स एक्ट के एक से ज्यादा मामले दर्ज हैं जिनमे पुलिस को इसकी तलाश थी. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने और हथियार के साथ पकडे जाने के मामले में भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छापेमारी दल में एएसपी के अलावें रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह सहित रघुनाथपुर थाना व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी सौरव कुमार शाह ने ह्हपेमारी दल में शामिल सभी पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है.
Comments are closed.