बेगूसराय : आरा में हुए दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में पत्रकार संघ ने निकाला प्रतिरोध मार्च
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को आरा में हुए दो पत्रकारों के स्कॉर्पियो से कुचलकर निर्मम हत्या के विरोध में बेगूसराय पत्रकार संघ ने प्रतोरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मृत्तक दोनों पत्रकारों के परिवार को सर्कस्र से मुआवजा दिए जाने की माग की.
बता दें कि आरा में दो पत्रकारों की हत्या के विरोध में बेगूसराय जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाल कर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया गया. अम्बेदकर चौक से समाहरणालय तक चले इस प्रतिरोध मार्च में दर्जनों पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. वहीँ उनके परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग भी की गयी.
इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शालिग्राम सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक, विजय कुमार, राकेश पांडेय, पवन बन्धु, आरिफ हुसैन, धनंजय झा, संतोष कुमार, जितेंद्र चौधरी, संतोष श्रीवास्तव, जीवेश तरुण, पिंकल कुमार, राजीव झा, अनिकेत, नूर आलम व संजीत श्रीवास्तव समेत कई पत्रकार मौजुर रहें.
Comments are closed.