जमशेदपुर : गलत किताब लेकर बच्ची के स्कूल जाने पर वाईस प्रिंसिपल ने घंटो धुप में खड़ा कराया, बच्ची की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
अभिजित अधरजी
झारखण्ड के जमशेदपुर में शहर के एक मशहूर इंग्लिश मीडियम स्कूल राजेंद्र विद्यालय के वॉइस प्रिंसिपल ने क्लास टू की एक मासूम बच्ची को ऐसी सजा दिया कि बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विद्यालय के दूसरी कक्षा की छात्रा शानवी श्रीवास्तव दो रोज स्कूल नहीं आई और दो रोज बाद जब स्कूल पहुंची तो इस छात्रा को पता ही नहीं था कि कौन से बुक लाने हैं. फिर क्या था स्कूल के वाइस प्रिंसिपल रेणुका रानी सिंह ने मासूम बच्ची को घुटनों के सहारे धुप में क्लास भर खड़ा करा दिया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. वहीं जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो स्कूल के गार्ड्स ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी. उधर, परिवार के लोग दौड़ते-दौड़ते स्कूल पहुंचे और बच्ची को उठाकर इलाज के लिए सिदगोड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
वहीं इस घटना ने विद्या के मंदिर में रहने वाले शिक्षकों पर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर इस मासूम की क्या गलती थी. वहीं छात्रा अपने बुआ के साथ रहती है. छात्रा के माता पिता राँची गए हुए थें. छात्रा की बुआ की माने तो तबियत खराब होने से छात्रा दो दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी. आज स्कूल गई तो वाइस प्रिंसपल ने बुक नहीं लाने को लेकर पनिश किया. जिससे स्कूल से आते ही इसकी तबियत बिगड़ गई आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.