रामगढ़ : नगर पालिका चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू
खालिद अनवर
झारखंड के रामगढ़ में नगरपालिका चुनाव के घोषणा होने बाद जिला प्रशासन शांत वातावरण में चुनाव कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है.
बता दें कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में धारा 144 लागु के अलावे नॉमिनेसन से लेकर पोलिंग बूथों पर मजिस्ट्रेड व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड के द्वारा नगरपालिका चुनाव की घोषणा होने के बाद रामगढ़ जिले के पुरे नगरपालिका क्षेत्र में आचार संहिता धारा 144 रामगढ़ एसडीओ के द्वारा लागू कर दिया गया है.
वहीं शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त राजेश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र जहां जहां पोलिंग बूथ है वहां पर मजिस्ट्रेड नियुक्त कर दिया गया है. इसके अलावे पर्याप्त मात्रा में पुलीस फोर्स की भी तैनाती की जायेगी ताकि किसी भी परस्तिथि से निपटा जाये और शांत वातावरण में चुनाव कराया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली है.
Comments are closed.