मनुष्य की कृति अमर होती है उसके द्वारा नश्वर शरीर त्याग देने के बाद सिर्फ उसका यश शेष रह जाता है इसलिए मनुष्य को अपने जीवन का अधिकाधिक समय परोपकार में बिताना चाहिए. यह बातें सांसद ओमप्रकाश यादव ने दरौदा प्रखंड के सीमावर्ती टेसुआर गांव में गुरुवार संध्या कही. वे दरौदा प्रखंड के पत्रकार ब्रजेश कुमार के पिता बालेश्वर राम के श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे . उन्होंने कहा कि बालेश्वर जी के जीवन का संदेश प्रत्येक इंसान के लिए अनुकरणीय है. भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि बालेश्वर जी जीवनभर गरीबों के हक के लिए संघर्षरत रहे वे समाज में समानता के पक्षधर थे. मौके पर जिला पार्षद हितेश कुमार ,मुखिया धनु कुमार भारती, अनूप मिश्र ,पूर्व मुखिया जाकिर हसन दिलावर, मनोज राय विद्यार्थी, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह , प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, वकील यादव ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील प्रसाद कुशवाहा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार सिंह ,शंभू प्रसाद अभय ,सुरेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद ,उमाशंकर राम ,गुडू कुमार ,संजय यादव आदि मौजूद थे.
Comments are closed.