पाकुड़ : एनआईए और डीआईजी ने किया पीएफआई कार्यालय में जब्त सामानों की जांच
मकसूद आलम
झारखण्ड के पाकुड़ में राज्य सरकार के निर्देश पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया नामक संगठन को प्रतिबंधित करने के बाद देश की खुफिया एजेंसी एनआईए, आईबी ,सीआईडी सहित झारखंड पुलिस रेस हो गई है. पीएफआई की हर एक गतिविधि की जांच कर रही है. शनिवार को संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी अखिलेश झा, दिल्ली से पहुंची एनआईए सहित सीआईडी की टीम ने मुफ्फसिल थाना पहुंच पीएफआई के कार्यालय से जब्त किए गए सीडी, कंप्यूटर, सीपीयू, पम्फलेट, झंडा आदि को बारीकी से खंगाला.
निरीक्षण के दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी संतोष कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि इस बारे में डीआईजी सहित खुफिया विभाग की टीम ने मीडिया को कोई जानकारी नही दी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को पीएफआई कार्यालय से पीएफआई के नाम बैंक खाते भी मिले है. पुलिस ने बैंक खाते को सीज कर दिया है।सक्रिय सदस्यों की सूची और मोबाईल नंबर भी मिली है. पीएफआई मामले में देश की खुफिया एजेंसी सहित झारखंड पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है.
इधर एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने बताया कि पीएफआई कार्यालय से पीएफआई के नाम बैंक खाता को जब्त किया गया है. उक्त खाते में दो लाख रुपये जमा किये गए हैं. खाता को सीज कर दिया गया है. गौरतलब है कि प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के हर एक गतिविधि को लेकर पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने एसआईटी का गठन किया है. इस टीम में एसडीपीओ श्रवण कुमार, पुलिस निरीक्षक इंदु शेखर झा, महेशपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी व मुफ्फसिल थाना प्रभारी संतोष कुमार को शामिल किया गया है. टीम पीएफआई की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी.
Comments are closed.