सीवान : बस व रेस्ट हाउस कारोबारी फिरोज साई की दिल्ली में गोली मारकर हत्या
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के चर्चित जमीन कारोबारी फिरोज साई की बुधवार की शाम दिल्ली के द्वारिका में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद फिरोज साई के सीवान स्थित घर और सहयोगियों के बीच कोहराम मच गया. वहीं उसके शव को सीवान लाने के लिए परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि सीवान नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मुहल्ला निवासी फिरोज साई सीवान में पहले जमीन का कारोबार करता था. गत 19 फरवरी 2015 को उसके आवास पर अपराधियों ने गोली बारी की थी. जिसमे उसके सहयोगी व मित्र हुसैनगंज के रेनुआ गांव निवासी टिंकू सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी.
इस घटना के बाद फिरोज सीवान छोड़कर दिल्ली में बस गया था जहां वे बस और रेस्ट हाउस चलाने का कारोबार कर रहा था. महिपालपुर में उसका गेस्ट हाउस चलता है जबकि दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए उसकी वोल्वो बसे चलती हैं.
बुधवार की हुई फिरोज की हत्या को घटना ने पुलिस प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है. कारण कि टिंकू साई की हत्या के बाद फिरोज पुलिस से कई बार अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगा चुका था. गौरतलब है कि टिंकू की हत्या में सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स गिरोह का नाम आया था. जिसमे दर्जन भर लोग नामजद आरोपी हैं. उधर, फिरोज के सीवान के पूर्व राजद सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन के साथ साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नजदीकी सम्बन्ध होने की जिले की लोकल मीडिया में चर्चा है.
Comments are closed.