सीवान : शहर के दो बड़े चिकित्सकों के यहां इनकम टैक्स की रेड
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. मंगलवार को यहां शहर के दो बड़े और मशहूर डॉक्टरों के आवास व क्लीनिक सहित छ: ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड मारा है. संयुक्त आयकर आयुक्त मोहम्मद शादाब अहमद के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त राकेश रंजन के नेतृत्व में आयकर अधिकारियों सहित 30 लोगों की टीम ने डॉ इंद्रमोहन कुमार और डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता नर्सिंग होम सहित उनके छ: ठिकानों पर छापेमारी कर कागजातों को खंगाल रहे हैं.
बता दें कि आयकर अधिकारी दोनों चिकित्सकों के यहाँ मरीजों की संख्या उनके वसूले जाने वाली फीस का आकलन करने में जुटे हैं ताकि एक वित्तीय वर्ष की उनकी आमदनी पता की जा सके. नर्सिंग होम के निर्माण में किए गए खर्च की जांच भी की जा रही है. आयकर की टीम ने डॉक्टरों के बैंक अकाउंट एवं खाता बही की भी जांच की और साथ ही उनसे संबंधित जांच घर में रेफर किए जाने वाले मरीजों से होने वाली कमीशन की आमदनी की भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि अधिकांश डॉक्टर अपना नेट प्रॉफिट 10 से 20% ही दिखाते हैं.जबकि उनका सही प्रॉफिट 30% से अधिक होना चाहिए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो परसेंट से कम नेट प्रॉफिट दिखाने वाले व्यापारियों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है ताकि इनके खिलाफ की कार्रवाई की जा सके. इनकम टैक्स के इस रेड से जिले भर के डॉक्टरों की नींद उड़ गयी है.
Comments are closed.