जामिया समशिया तेगया दारुल उलूम के संस्थापक मौलाना अजीज खान कादरी सुपर्द-ए-ख़ाक

बिहार के सुप्रसिद्ध मदरसा जामिया समशिया तेगया दारुल उलूम के संस्थापक मौलाना अजीज खान कादरी आज सुपर्द-ए-ख़ाक हो गयें.सीवान के बड़हरिया ब्लॉक खेल मैदान में आज उनके जनाजे की नमाज पढ़ी गयी जिसमे हजारो के तादाद में लोगों ने हिस्सा लेते हुए उनका जेयरत किया. गौरतलब है कि बड़हरिया में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतिक माने जाने वाले मौलाना अजीज खान कादरी का गत शनिवार को मुम्बई के एक अस्पताल में इंतकाल हो गया था जिसके बाद उनका शव सीवान के बड़हरिया लाया गया जहाँ आज उनके जनाजे को पुरे अदब के साथ मिटटी दी गयी.
Comments are closed.