Abhi Bharat

सीतापुर : बीहट गौर में महिला की मौत पर बवाल, लोगों ने शव को चौराहे पर रख किया सड़क जाम

सीतापुर || जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के बीहट गौर गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से महिला की मौत हो जाने पर आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को शव चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की.

मृतका की पहचान बीहट गौर निवासी कमलेश्वरी देवी के रूप में हुई है, जिनकी तबीयत खराब होने पर गांव के ही एक झोलाछाप से इलाज कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप की लापरवाही से मौत हुई है. इसी को लेकर परिजन शव लेकर गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

वहीं सूचना पर विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, थानाध्यक्ष रामकोट सुरेल पटेल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. देर शाम तक वार्ता जारी रही और प्रशासन परिजनों को शांत कराने का प्रयास करता रहा. खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.