Abhi Bharat

उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, छ: लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहाँ शनिवार को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी जबकि सैकड़ो लोग घायल बताये जा रहे हैं. दुर्घटना खतौली रेलवे स्टेशन के पास हुयी.

बताया जाता है कि पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम खतौली रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन के आठ ड‍ब्बे पटरी से उतर गये. जिसमे एक डब्बा पटरी के पास बने एक घर में जा घुसा जबकि एक डब्बा ट्रेन के पैंट्री कार के उपर चढ़ गया. हादसे में छ: लोगों के मरने की सूचना मिल रही है. वहीं मुजफ्फरनगर प्रशासन ने ट्रेन हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गये हैं.

रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सहायता केंद्र खोलने की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के चार्ट भी निकाल जा रहे हैं. साथ हीं आस-पास के सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. वहीं दुर्घटना के चलते मेरठ-अंबाला-सहारनपुर रेलवे रूट पर परिचालन बाधित हो गया है.

You might also like

Comments are closed.