सीवान :मैरवा की बेटी राधा ग्रेड “बी” हैंडबॉल राष्ट्रीय रेफरी चयन परीक्षा के लिए बिहार से चयनित
पीयूष कुमार
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हरियाणा के हिसार में 2 जुलाई 2018 से 6 जुलाई 2018 तक आयोजित राष्ट्रीय रेफरी ग्रेड “बी” परीक्षा के लिए सीवान के मैरवा धाम की राधा कुमारी को बिहार से चयनित किया गया है.
इस संबंध में सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस खबर की पुष्टि बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा के द्वारा फोन पर की गई. संजय पाठक ने बताया कि मैरवा धाम निवासी पिता स्वर्गीय हंसनाथ गोंड एवं माता रामावती देवी की तीन संतानों में सबसे बड़ी राधा बिहार राज्य हैंडबॉल की सिनीयर खिलाड़ियों में से एक हैं. राधा यदि इस परीक्षा को पास कर जाती है तो हैंडबॉल खेल में बिहार की प्रथम ” बी” ग्रेड की महिला रेफरी होंगी. वैसे भी पिछले साल मैरवा की राधा एवं धर्मशिला दोनों बिहार की “सी” ग्रेड की राष्ट्रीय रेफरी की परीक्षा पास कर प्रथम महिला रेफरी होने का गौरव हासिल कर चुकी हैं.
विदित हो कि राधा अभी तक लगभग 20 बार से अधिक बिहार टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है तथा बंग्लादेश के ढांका में जाकर भारत और बांग्लादेश की मैत्री मैच भी खेल चुकी है. साथ ही इनके कुशल प्रशिक्षण कौशल से पिछले साल बिहार की अंडर 12 मिनी हैंडबॉल टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भी हासिल कर चुकी है. इस परीक्षा के लिए राधा का चयन बिहार में आयोजित विभिन्न आयुवर्गो के प्रतियोगिताओं तथा केंद्रीय विद्यालयों के हैंडबॉल चैम्पियनशिप एवं भागलपुर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार हैंडबॉल संघ ने इनके नाम का प्रस्ताव हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को भेजा है. राधा के साथ साथ बिहार के पांच पुरूष रेफरी का भी चयन इस कोर्स के लिए हुआ है.
बताते चलें कि राधा वर्तमान में हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में अवस्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की हैंडबॉल प्रशिक्षक तथा सीवान महिला हैंडबॉल टीम की कप्तान भी है. साथ ही जे आर कान्वेंट दोन दरौली में शारीरिक शिक्षिका भी है.
Comments are closed.