Abhi Bharat

नालंदा : राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

13 फरवरी से हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार का परचम लहराने के उद्देश्य से बिहार शरीफ के कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बिहार कबड्डी संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शिविर शुरू हो गया.

इस मौके पर कबड्डी संघ के सचिव राणा रंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के बेगूसराय, औरंगाबाद, गया समेत अन्य जिलों से बेस्ट बॉयज और गर्ल्स कबड्डी खिलाड़ी 10 दिनों तक यहाँ रह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण उपरांत ये लोग राष्ट्र राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

वहीं राष्ट्रीय प्रशिक्षक भावेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहारशरीफ जैसे जगहों पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और वे भी आशान्वित है कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बिहार का परचम लहरा सकेंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.