Abhi Bharat

दुमका : ओलंपिक डे के अवसर पर ओलंपिक दौड़ का आयोजन, मंत्री लुईस मरांडी ने दिखाई हरि झंडी

दुमका में शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर दुमका के अंबेडकर चौक से ओलंपिक दौड़ का आयोजन हुआ. जिसे बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लुईस मरांडी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. ओलंपिक दौड़ अंबेडकर चौक दुमका से आरंभ होकर बस स्टैंड, टीन बाजार चौक होते हुए गांधी मैदान फिर वहां से इंडोर स्टेडियम दुमका में आकर समाप्त हुई.

वहीं दौड़ आरम्भ होने के पूर्व लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार खेलकूद गतिविधियों के विकास हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना खेल प्रतिभाओं से भरा पड़ा है. आए दिन यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते आ रहे हैं. मंत्री ने खिलाड़ियों को पर्याप्त खेल संसाधन उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जतलाई. उन्होंने तमाम खेल संघों से खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने की अपील की.

 

मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी के अलावें जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, गर्ल्स स्कूल की विद्यालय प्रधान करुणा कुमारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रविकांत झा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वरुण कुमार, बिमल भूषण गुहा, राहुल दास, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ब्रेंटियस किस्कू, हैदर हुसैन, मदन कुमार ,जय प्रकाश झा जयंत, मनोज घोष, विद्यापति झा, निमाय कांत झा, रंजन कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, दीपक झा ,मुकेश कुमार, मो.कमरुद्दीन, एलियन हाँसदा, अमरेश कुमार, दिलीप ठाकुर, ऐहतेशामुल हक, विजय साह, रघुनंदन मंडल, महेन्द्र राजहंस, विनोद कुमार, नीतू भारती,सहित नेशनल स्कूल, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, ग्रीन माउंट ऐकेडमी, बाल भारती स्कूल आदि के बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.