चाईबासा : काटामाटी में टीएसआरडीएस द्वारा अंतर-गांव फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
चाईबासा में गुरुवार को टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) द्वारा काटामाटी के दालादिरी गांव में एक दोस्ताना नॉक-आउंट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन राहुल किशोर हेड, काटामाटी ऑपरेशंस, टाटा स्टील ने तुलसीदास गनवीर, यूनिट हेड, टीएसआरडीएस के साथ किया.
वहीं टूर्नामेंट में शिवशंकर स्पोर्टिंंग (दालादिरी गांव), बीबीडी क्लब (महादेवनासा गांव), हर हर मुर्गामहादेव (मुर्गाबेड़ा गांव) और केएलडी स्टार कुडलुम (कुडलुम गांव) की टीमों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर राहुल किशोर ने अपने संबोधन में इवेंट में जबरदस्त उत्साह दिखाने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि टूर्नामेंट के मैच सचमुच विश्व स्तरीय हैं और इस क्षेत्र के कई युवाओं की खेल प्रतिभा अद्भुत है.
बता दें कि चार टीमों के बीच कुल तीन मैच खेले गये. फाइनल मैच मुर्गाबेड़ा और महादेवनासा के बीच खेला गया. गोल रहित मैच के बाद पेनाल्टी से फैसला हुआ, जिसमें मुर्गाबेड़ा ने महादेवनासा को 4-3 गोल से हराया. मैच का आनंद लेने और अपनी-अपनी टीमों का उत्साह-वर्द्धन करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.