Abhi Bharat

चाईबासा : बीसीसीआई ने बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्राफी के आयोजन को दी मंजूरी

संतोष वर्मा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच के आयोजन को मंजूरी दे दी है. इसके लिए बीसीसीआई ने जिला प्रशासन और जिला क्रिकेट संघ को मैदान सी सीमा बढाने की शर्त रखी है. जिसे प्रशासन ने स्वीकार करते हुए क्रिकेट स्टेडियम की सीमा बढाने की तैयारी शुरू कर दिया है. इसको लेकर कोल्हान आयुक्त विजय सिंह ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल, झारखंड क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष असीम कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

जिला प्रशासन और जिला क्रिकेट ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि क्रिकेट स्टेडियम से सटेसिंहभूम स्पोर्टस मैदान की जमीन लेकर क्रिकेट स्टेडियम की सीमा बढाया जाएगा ताकि चाईबासा में भी रणजी मैच का आयोजन कराया जा सकें. दूसरी तरफ सिंहभूम स्पोर्टस मैदान जो काफी बडा है, उसकी जमीन क्रिकेट स्टेडियम को देने के बाद 26 जनवरी और 15 अगस्त में यहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम कराने का भी फैसला लिया गया. जो अब तक पुलिस लाइन में होता था. इसके लिए सिंहभूम स्पोर्टस में दर्शकों की क्षमता बढाने के लिए गैलरी बनाने का भी निर्देश आयुक्त ने दिया. इस तरह जिला प्रशासन ने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों स्टेडियम को नये सिरे से सजाने-संवारने की पहल शुरू कर दिया है.

इसके साथ आयुक्त ने चाईबासा में बाईपास सडक के लिए भी अधिकारियों से बात की. अधिकारियों के जमीन और रूट की जानकारी देने पर राज्य और केंद्र सरकार ने भी आयुक्त को चाईबासा में बाईपास सडक बनाने की मंजूरी दी. जो दिसंबर से आरंभ हो जाएगा और दो साल में चाईबासा में बाईपास बन जाएगा.

You might also like

Comments are closed.