Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उषा कुमारी का हुआ स्वागत

राहुल कुमार सिंह

भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे 19-21 जुलाई 2019 तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप मे बिहार को चैम्पियन बनने का सौभाग्य मिला. बिहार की 12 सदस्सीय रग्बी टीम मे शामिल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार खिलाड़ी उषा कुमारी का बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर पहुंचने पर संस्थापक संजय पाठक एवं वरीय खिलाड़ियों के साथ साथ जूनियर खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. वहीं भारतीय फुटबॉल टीम अंडर 16 की पूर्व कप्तान अमृता कुमारी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. जबकि एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने पुष्पगुच्छ देकर उषा कुमारी का स्वागत किया.

बता दें कि मैरवा प्रखंड स्थित नवादा गाँव के खेतिहर मजदूर जीतन प्रजापति की चौथी संतान उषा बचपन से ही खेल के क्षेत्र मे मेधावी रही है. इन्होने जहाँ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे दर्जनों गोल्ड मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का ख़िताब जीत चुकी है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुकी है. रग्बी फुटबॉल खेल मे भी उषा अपने फरार्टा दौड़ के कारण बिहार टीम में जगह बनाने में कामयाब रही है. इन्होने बिहार रग्बी टीम में कई बार शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली हैं और बिहार को पदक दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दो बार भारतीय रग्बी फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में भी शामिल हो चुकी है किन्तु छोटी इंज्युरी के कारण भारतीय टीम मे चयनित होने से वंचित रह गयी.

उषा अभी वर्तमान में जेआर कान्वेंट दोन में छात्र छात्राओं को खेल का प्रशिक्षण देती हैं. उषा के स्वागत के समय पुतुल कुमारी, सलमा खातून, जुगनू कुमारी, खुशबू कुमारी, चम्पा कुमारी, गंगा सिंह, राघव सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं उषा की इस उपलब्धि पर जेआरसी दोन के चेयरमेन कुमार बिहारी पाण्डेय, प्रबंधक अनीश पाण्डेय, प्राचार्य अलखदेव पाण्डेय, काशीनाथ मिश्रा, इष्टदेव तिवारी, सुनील कुमार दुबे ने बधाई और शुभकामनायें दी.

You might also like

Comments are closed.