सीवान : रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय चैम्पियनशिप हेतु हॉकी बिहार की 18 सदस्यीय टीम में चयन
राहुल कुमार सिंह
सीवान में मैरवा हाॅकी इंडिया द्वारा हरियाणा के हिसार में आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हाॅकी चैम्पियनशिप हेतु हाॅकी बिहार द्वारा घोषित बिहार की 18 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसकी जानकारी हाॅकी सीवान की सचिव संगीता देवी ने दी.
संगीता देवी ने बताया कि चयनीत तीनों खिलाड़ी बिहार टीम के साथ पटना से हिसार के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं हाॅकी सीवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि जीरादेई प्रखंड के ग्राम नरेंद्रपूर निवासी सुरेन्द्र राम की बेटी रुबी कुमारी एवं मैरवा प्रखंड के कबिरपुर निवासी संजय सिंह की दो पुत्रियों सोनाली कुमारी एवं पायल कुमारी का चयन हुआ है. चयनित तीनों खिलाड़ी डीएवी सेन्च्यूरी पब्लिक स्कूल कंधवारा सीवान की छात्राएँ हैं. संजय पाठक ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों का चयन रघुनाथपुर के पंजवार गांव में मार्च 2019 में आयोजित राज्य चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. इस चैंपियनशिप में सीवान की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया था.
संजय पाठक ने कहा कि रुबी कुमारी एवं सोनाली वर्ष 2018 में भी हॉकी बिहार टीम में शामिल होकर बिहार के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी हैं. जहाँ इनका प्रदर्शन बेहतर रहा था. इन तीनों खिलाड़ियों के चयन पर हाॅकी सिवान की सचिव संगीता देवी, डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल कंधवारा सीवान के प्राचार्य बीके पाठक, संयोजक संजय पाठक, वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, नवीन सिंह परमार, संरक्षक भारतेश्वर तिवारी, मुन्ना पांडेय, मुनीब अंसारी, विकास दिक्षित, अखिलेश दिक्षित सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी है.
Comments are closed.