सीवान : बिहार जूनियर महिला हैंडबाल टीम की कमान मैरवा की खुशबू के हाथों में, बिहार की 16 सदस्यीय टीम में मैरवा की पांच बेटीयां
राहुल कुमार सोनी
हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा हिमाचल प्रदेश में 17 सितंबर 2018 से 22 सितंबर 2018 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप के लिए घोषित बिहार की 16 सदस्यीय टीम में मैरवा की पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. चयनित खुशबू कुमारी, निभा कुमारी, चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी एवं जुगनू कुमारी शामिल हैं. इनका चयन नवादा जिला मे आयोजित 25 दिवसीय चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. इस चयन शिविर में बिहार के लगभग 10 जिलों से 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
विदित हो कि इसी टीम का प्रबंधक मैरवा की राधा कुमारी को बनाया गया है जबकि मैरवा कि ही खुशबू कुमारी को बिहार टीम का कप्तान बनाया गया है. खुशबू कुमारी मैदनियां गांव के अजय शर्मा कि पुत्री हैं. खुशबू को कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव प्राप्त है. इसकी जानकारी सीवान जिला हैंडबाल संघ के सचिव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर के निदेशक संजय पाठक ने दी.
संजय पाठक ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की जानकारी बिहार राज्य हैंडबाल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने फोन पर दी. टीम रविवार की सुबह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई.
इन खिलाड़ियों के चयन पर सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, संयुक्त सचिव अरविंद शंकर, विजयप्रताप सिंह, मुनिब अंसारी, रमेश कुमार सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार दूबे, फुलेना यादव, अमितेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
Comments are closed.