Abhi Bharat

नवादा को 16-08 से हराकर सीवान बना स्टेट चैम्पियन

दीपक कुमार

सीवान के जीरादेई के प्रतीक कालेज ऑफ एजुकेशन ठेपहां में आयोजित पांचवी बिहार राज्य जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में सीवान की टीम ने नवादा की टीम को 16-08 के भारी अंतर से हराते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

इसके पूर्व हुए सेमीफइनल मे सीवान ने जहाँ पटना को 10-2 से हराया वहीं नवादा ने एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैरवा को 8-7 के अंतर से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया. वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मैच मे एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैरवा ने पटना को 12-08 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उप विजेता टीम को जहाँ मैरवा रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी आर एन ओझा एवं वर्तमान चिकित्सा पदाधिकारी कौशल किशोर ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया.

वहीं विजेता टीम को प्रतीक कालेज ऑफ एजुकेशन के चैयरमैन मुकेश कुमार राय एवं प्राचार्य रंजन कुमार शर्मा के द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का आवार्ड नवादा की सपना कुमारी को जय प्रकाश उच्च विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह द्वारा दिया गया. वहीं प्रतियोगिता के बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड सिवान की सुमन कुमारी को बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा प्रदान किया गया.

विदित हो की यह प्रतियोगिता 15 से 17अगस्त तक आयोजित हुई जिसमे दिन और रात मे मैच दो खेल मैदान मे आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए 11 तकनिकी पदाधिकारियों और रेफरी को लगाया गया था. सभी आगंतुक अतिथियों को मुकेश कुमार राय द्वारा धन्यवाद दिया गया. मंच का संचालन सीवान जिला हैंडबॉल के सचिव संजय पाठक द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रतीक कालेज ऑफ एजुकेशन द्वारा सभी आगंतुक टीम कोच एवं तकनीकी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सुनील कुमार दुबे, रमेश कुमार सिंह, काशीनाथ मिश्रा, आनंद तिवारी, सुधीर राय, बसंत पाठक, सुधन अंसारी, अमृता कुमारी सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.